सचिन पायलट : कांग्रेस के प्रतिभाशाली युवा नेता

Image credit: Getty

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत राजेश पायलट के पुत्र सचिन पायट कांग्रेस के युवा नेताओं में से एक हैं.

Image credit: Getty

पायलट ने दिल्ली से शुरुआती पढ़ाई के बाद व्हार्टन स्कूल यूनिवर्सिटी पेनसिल्वेनिया से एमबीए किया

Image credit: Getty

उन्होंने बीबीसी के दिल्ली ब्यूरो में काम किया और दो साल जनरल मोटर्स में भी नौकरी की

Image credit: Getty

सचिन का विवाह 2004 में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला की बेटी सारा से हुआ

Image credit: Getty

सचिन पायलट 2004 में 26 साल की उम्र दौसा सीट से जीतकर देश के सबसे युवा सांसद बने.

Image credit: Getty

सचिन को 2012 में मनमोहन सिंह सरकार में कारपोरेट मामलों का मंत्री बनाया गया

Image credit: Getty

सचिन कमीशन अधिकारी बनने (टेरीटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट पायलट) वाले पहले केंद्रीय मंत्री थे. 

Image credit: Getty

पायलट को 2014 में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया

Image credit: Getty

वर्ष 2018 के चुनाव में सचिन टोंक विधानसभा सीट से जीते और उप मुख्यमंत्री बने

Image credit: Getty

और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty