Image credit: Getty
रूमेली धर ने क्रिकेट को कहा अलविदा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर रूमेली धर ने क्रिकेट से सभी प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
Image credit: Getty भारत के लिए 78 महिला वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों खेलने वालीं रूमेली ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने संन्यास का ऐलान किया.
Image credit: Getty रूमेली ने अपनी पोस्ट में लिखा,'पश्चिम बंगाल के श्यामनगर से शुरू हुआ क्रिकेट का मेरा 23 साल का सफर अंतत: खत्म हो रहा है.”
Image credit: Getty 38 साल की रूमेली धर ने 4 टेस्ट, 78 वनडे और 18 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है.
Image credit: Getty रूमेली धर ने साल 2005 में दक्षिण अफ्रीका में हुए विश्व कप में भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
Image credit: Getty साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वालीं रूमेली धर ने 2018 में 6 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की थी.
Image credit: Getty रूमेली के नाम टेस्ट में 236 रन बनाए और 8 विकेट हैं. वनडे में उनके नाम 961 रन और 63 विकेट झटके हैं. टी20 में 131 रन और 13 विकेट हैं.
Image credit: Getty 2012 में अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेलने वालीं रूमेली के नाम वनडे में 6 अर्धशतक हैं जबकि टी20 में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 66 रनों का है.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty Click Here