Rahi Sarnobat
Band
Image credit: Getty

राही सरनोबत: कोल्हापुर की चैंपियन शूटर

Rahi Sarnobat clapping
Band

30 अक्टूबर, 1990 को कोल्हापुर में जन्मीं राही, आईएसएसएफ विश्व कप, एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला पिस्टल शूटर हैं.

Image credit: Getty
Red Dot
Rahi Sarnobat happy
Band

राही जब 8वीं कक्षा में थीं, तभी उन्होंने दिग्गज शूटर तेजस्वनी यादव से प्रभावित होकर देश के लिए खेलने का सपना देखा था. 

Image credit: Getty
Red Dot
Rahi Sarnobat poses

राही ने साल 2011 में आईएसएसएफ विश्व कप में कांस्य पदक जीता था, जिसके बाद वो 2012 ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने में सफल हुई थीं.

Image credit: Getty

राही की याददाश्त काफी तेज़ है और उन्हें हर उस तारीख के बारे में अच्छे से पता रहता है कि उन्होंने कब किस प्रतियोगता में हिस्सा लिया था.

Image credit: Getty

राही सरनोबत 25 मीटर पिस्टल इवेंट के लिए ओलंपिक गेम्स में क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय महिला हैं.

Image credit: Getty

भारतीय पिस्टल निशानेबाज राही सरनोबत महाराष्ट्र राज्य सरकार के राजस्व विभाग में डिप्टी कलेक्टर हैं.

Image credit: Getty

राही के युवा करियर ने बुलंदी तब छुई जब उन्होंने साल 2008 में 25 मीटर पिस्टल इवेंट में कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. 

Image credit: Getty

स्कूलिंग के दौरान राही ने अपने पिता के कहने पर एनसीसी के कैंप में हिस्सा लिया था और वहीं से उन्होंने शूटिंग को गंभीरता से लेना शुरू किया.

Image credit: Getty

राही ने कोचिंग के शुरुआती छह महीनों के बाद ही अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया था. राही ने नेशनल शूटिंग कैंप में दो गोल्ड और एक ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty
Ndtv.in