Image credit: Getty

नडाल ने जीता फ्रेंच ओपन का खिताब

राफेल नडाल ने कैस्पर रूड को हराकर फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया. यह लाल बजरी पर नडाल का रिकॉर्ड 14वां खिताब है.

Image credit: Getty

36 साल के नडाल ने रूड को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 6-0 से हराया. कैस्पर रूड पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे थे. 

Image credit: Getty

फ्रेंच ओपन 2022 का खिताब जीतने के साथ ही नडाल ओपन एरा युग में 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं.

Image credit: Getty

इस साल की शुरूआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाले नडाल ने पहली बार 2005 में फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया था. 

Image credit: Getty

नडाल अपने करियर के दौरान कभी भी फ्रेंच ओपन का खिताबी मुकाबला नहीं हारे हैं. क्ले कोर्ट पर नडाल को मात्र तीन मुकाबलों में हार मिली है.

Image credit: Getty

नडाल फ्रेंच ओपन को जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. पहले यह रिकॉर्ड आंद्रे गिमेनो के नाम था जो 34 की उम्र में चैंपियन बने थे.

Image credit: Getty

'किंग' ऑफ क्ले‘ के नाम से मशहूर नडाल के करियर का यह पहला मौका है जब उन्होंने साल के पहले दोनों ग्रैंड स्लैम को अपने नाम किए हों.

Image credit: Getty

नडाल ने इस जीत के साथ ही कैलेंडर ग्रैंड स्लैम की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं. उन्हें अब विंबलडन और यूएस ओपन का खिताब जीतना होगा.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty
Click Here