राधिका आप्टे की दमदार एक्टिंग

@Instagram/radhikaofficial

एक्ट्रेस राधिका आप्टे का जन्म 7 सितंबर 1985 को महाराष्ट्रा के पुणे में हुआ था.

@Instagram/radhikaofficial

राधिका के पिता डॉ.चारुदत्त आप्टे पुणे के मशहूर न्यूरो सर्जन में से एक हैं.

@Instagram/radhikaofficial

राधिका आप्टे ने अपनी पढ़ाई पुणे से पूरी की है. उन्होंने मैथ्स और इकोनोमिक्स में ग्रेजुएशन की है.

@Instagram/radhikaofficial

इसके अलावा उन्होंने लंदन के ट्रिनिटी लाबान संगीत संगीतविद्यालय से कंटेम्पररी डांस भी सीखा है.

@Instagram/radhikaofficial

राधिका आप्टे फिल्मों में आने से पहले थिएटर में एक्टिंग किया करती थीं. 

@Instagram/radhikaofficial

राधिका ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी' से की थी.

@Instagram/radhikaofficial

इसके बाद उन्हें फिल्म ‘अंतहीन' में देखा गया, इस फिल्म में उनके साथ शर्मीला टैगोर, अपर्णा सेन, राहुल बोस भी थे.

@Instagram/radhikaofficial

राधिका ‘पैडमैन', ‘पार्चड', ‘अंधाधुन', ‘द वेडिंग गेस्ट', ‘कबाली', ‘बॉम्बे टॉकीज़' जैसी फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं.

@Instagram/radhikaofficial

और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

@Instagram/radhikaofficial
Click Here