Image credit: Getty
पीवीं सिंधु बनीं स्विस ओपन चैंपियन
दो बार ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने स्विट्जरलैंड के बेसल में आयोजित स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया है.
Image credit: Getty पीवी सिंधु ने 49 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को 21-16, 21-8 से हराकर खिताब अपने नाम किया.
Image credit: Getty सिंधु स्विस ओपन जीतने वालीं दूसरी भारतीय महिला हैं. उनसे पहले साइना नेहवाल ने 2011 और 2012 में टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था.
Image credit: Getty वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी सिंधु का जनवरी में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल जीतने के बाद इस साल का दूसरा खिताब है.
Image credit: Getty बुसानन ओंगबामरुंगफान के खिलाफ सिंधु की यह 17वें मुकाबले में 16वीं जीत है. सिंधु सिर्फ एक बार 2019 हांगकांग ओपन में बुसानन से हारीं हैं.
Image credit: Getty सिंधु 2021 में भी स्विस ओपन के फाइनल तक पहुंची थीं, जहां स्पेन की कैरोलिना मारिन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
Image credit: Getty 2016 रियो ओलंपिक और 2020 टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक विजेता सिंधु को स्विस ओपन 2022 का खिताब जीतने पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने बधाई दी है.
Image credit: Getty सिंधु इससे पहले ऑल इंग्लैंड बैंडमिंटन चैंपियनशिप और जर्मन ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गईं थीं.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty