Image credit: Getty

पीवी सिंधु: ओलंपिक में भारत की स्टार 

5 जुलाई, 1995 को हैदराबाद में जन्मीं बैडमिंटन सुपरस्टार पुसरला वेंकट सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया. 

Image credit: Getty

सिंधु ने 53 मिनट तक चले मुकाबले में चीन की ही बिन जियाओ को सीधे सेटों में 21-13, 21-15 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया. 

Image credit: Getty

सिंधु भारत की पहली महिला एथलिट हैं, जिन्होंने लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीते हो. सिंधु ने रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था. 

Image credit: Getty

बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतकर इतिहास रचने वालीं सिंधु ने पुलेला गोपीचंद से प्रभावित होकर बैडमिंटन खेलना शुरू किया. 

Image credit: Getty

सिंधु राष्ट्रमंडल खेलों में महिला एकल में रजत (2018) और कांस्य (2014) के अलावा मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण (2018) जीत चुकी है. 

Image credit: Getty

महज 17 साल की उम्र में महिला एकल में टॉप 20 रैंकिंग में आने वाली सिंधु ने पुलेला गोपीचंद से लंबे अरसे तक कोचिंग ली है. 

Image credit: Getty

महज आठ साल की उम्र से बैडमिंटन खेल रहीं पीवी सिंधु ने विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण के अलावा दो रजत और दो कांस्य भी जीते है. 

Image credit: Getty

सिंधु को अर्जुन अवॉर्ड (2013), राजीव गांधी खेल रत्न (2016), पद्म भूषण (2020) जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. 

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty