प्रकाश राज: मोस्ट वॉन्टेड एक्टर
 Image credit: Getty            प्रकाश राज का जन्म 26 मार्च, 1965 को बैंगलोर में हुआ था. उनके भाई प्रसाद राज भी एक एक्टर हैं.
 Image credit: Getty            प्रकाश राज ने बैंगलोर में रहकर ही अपनी पढ़ाई पूरी की. शुरुआत में वह स्टेज शो करते थे, जिसके लिए उन्हें 300 रुपए मिलते थे.
 Image credit: Instagram/@joinprakashraj            प्रकाश राज ने एक्टिंग करियर की शुरुआत दूरदर्शन के कन्नड़ सीरियल 'बिसिलु कुडुरे' से की.
 Image credit: Getty            फिल्मों में प्रकाश को उनके डायलॉग डिलीवरी के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपनी पहचान 'हाराकेया कुरी' से बनाई.
 Image credit: Twitter/@prakashraaj            कन्नड़ फिल्मों में 'वॉन्टेड' एक्टर को 'प्रकाश राय' के नाम से जाना जता था. तमिल डायरेक्टर के बालाचंदर ने उन्हें प्रकाश राज नाम दिया.
 Image credit: Twitter/@prakashraaj            प्रकाश राज ने मणिरत्नम की 'इरुवर' में अहम भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला.
 Image credit: Getty            प्रकाश राज ने 2007 में फिल्म 'कांचीवरम' में मुख्य भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर के तौर पर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला.
 Image credit: Getty            प्रकाश राज ने यूं तो 'खाकी' से बॉलीवुड में कदम रखा, सलमान खान की 'वॉन्टेड' से लोकप्रियता हासिल की.
 Image credit: Getty            और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
  Image credit: Getty