यूरो 2020 में इन खिलाड़ियों पर होगी नज़र

Image credit: Getty

बीते साल कोरोना के कारण स्थगित हुआ यूरो कप 11 जून से शुरू होगा. टूर्नामेंट 2021 में खेला जाएगा लेकिन इसका आधिकारिक नाम यूरो 2020 ही रहेगा.

Image credit: Getty

इस संस्करण की मेज़बानी कोई एक देश नहीं बल्कि यूरोप के 11 अलग-अलग देश करेंगे. फुटबॉल की इस रणभूमि में कई युवा खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं.

Image credit: Getty

इंग्लैंड के युवा सितारे फिल फोडेन इस सीज़न अपने क्लब मैनचेस्टर सिटी के लिए बढ़िया फॉर्म में रहे. उनके प्रदर्शन के दम पर सिटी ने EPL खिताब जीता.

Image credit: Getty

पुर्तगाली स्ट्राइकर जोआओ फेलिक्स ख़राब स्वास्थ के कारण बुरे दौर से ज़रूर गुज़रे लेकिन एटलेटिको मेड्रिड को स्पेनिश लीग जिताने में उनका अहम रोल था.

Image credit: Getty

22 वर्षीय जानलुइजी डोन्नारुम्मा पांच साल से इटली की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं. उन्हें विश्व का सर्वश्रेष्ठ युवा गोलकीपर माना जाता है.

Image credit: Getty

स्पेन के फेर्रान टोरेस ने मैनचेस्टर सिटी के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया है. बीते साल जर्मनी के खिलाफ नेशंस लीग में उन्होंने हैट्रिक लगाई थी.

Image credit: Getty

जर्मनी के काई हावर्ट्ज़ ने अपने क्लब चेल्सी के लिए यूईएफए चैंपियंस लीग 2020-21 के फाइनल में विजयी गोल दागकर अपनी काबिलियत साबित की थी.

Image credit: Getty

मैथिस डी लिट जुवेंटस की टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं.  21 साल की उम्र में वह अपने देश नीदरलैंड के लिए कई महत्वपूर्ण मुकाबले खेल चुके हैं.

Image credit: Getty

युवा स्ट्राइकर अलेक्जेंडर इसाक ने स्पेनिश लीग में रीयाल सोसीडाड के लिए बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत स्वीडन के यूरो स्क्वाड में अपनी जगह पक्की की.

Image credit: Getty

और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें