फाइनल हुई Raghav और Parineeti की सगाई की डेट, दिल्ली में होगा ये फंक्शन!

Image Credit: Varinder Chawla

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस परिणीति चोपड़ा आज कल खासा सुखियों में बने हुए हैं.

Image Credit: Varinder Chawla

अब राघव और परिणीति को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि दोनों की सगाई 13 मई यानी शनिवार को होने वाली है. 

Image Credit: Varinder Chawla

रिपोर्ट्स की मानें तो ये फंग्‍शन दिल्ली में होगा और इसके लिए 150 करीबी दोस्तों और फैमिली मेंबर्स को इंवीटेशन दिया गया है. 

Video Credit: Varinder Chawla

शादी की डेट अभी
तय नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह शादी इस साल के आखिर में हो सकती है.

Video Credit: Varinder Chawla

बता दें कि राघव और
परिणीति को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है, हाल ही में दोनों डेट नाईट के लिए मुंबई के बांद्रा में नज़र आए थे. 

Video Credit: Varinder Chawla

आए दिन राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं.

Video Credit: Varinder Chawla

और देखें

लेटेस्ट फोटोशूट में ब्लैक ब्यूटी बन नज़र आईं एक्ट्रेस Hina Khan

हर आउटफिट में अपना जादू चलाना जानती हैं Adah Sharma

इवेंट में बाल्टी जैसा हैंडबैग लेकर पहुंचीं Ananya Panday

Piku को हुए 8 साल, दीपिका ने किया इरफान खान को याद

Click Here