पंकज त्रिपाठी की अनसुनी बातें
@instagram/pankajtripathi
पंकज त्रिपाठी का जन्म 5 सितंबर 1976 को बिहार के गोपालगंज जिले के बेलसंड गांव में हुआ था.
Image credit: Getty
पंकज त्रिपाठी 11वीं कक्षा पास करने तक अपने पिता के साथ एक किसान के रूप में काम करते थे.
Image credit: Getty
साल 2012 में फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से पंकज त्रिपाठी को पहचान मिली थी.
Image credit: Getty
पंकज ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. वे पटना के एक फाइव स्टार होटल में काम भी कर चुके हैं.
@instagram/pankajtripathi
गैंग्स ऑफ वासेपुर, मसान, बरेली की बर्फी, लुकाछिपी, नील बटे सन्नाटा, न्यूटन एक्टर की कुछ मशहूर फिल्में हैं.
@instagram/pankajtripathi
पंकज त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म ‘चिगुरिडा कनासु' से की थी.
Image credit: Getty
पंकज त्रिपाठी नें साल 2004 में मृदुला से शादी की, जिनसे उनकी आशी नाम की एक बेटी भी हैं.
@instagram/pankajtripathi
पंकज त्रिपाठी जल्द ही 'शेरदिल: द पीलीभीत सागा' में दिखाई देंगे, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty
Click Here