@instagram/pankajtripathi
मुश्किलों से हार नहीं मानते पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी गोपालगंज बिहार के रहने वाले हैं. उनके पिता किसान हैं.
Image credit: Getty
पिता का सपना था कि पंकज डॉक्टर बन बिहार का नाम रौशन करें लोगों का इलाज करें.
Image credit: Getty
पंकज ने अपनी शुरुआती पढाई पटना से की है और पटना में ही उन्होंने थिएटर ज्वाइन कर लिया था.
Image credit: Getty
बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 से की थी.
Image credit: Getty
सबसे पहले वे अभिषेक बच्चन की फिल्म रन में नजर आए थे.
@instagram/pankajtripathi
पंकज जितने अच्छे अभिनेता हैं उतने ही अच्छे खिलाड़ी भी हैं. वे हाई जंप और 100 मीटर स्प्रिंट में पार्ट लेते थे.
@instagram/pankajtripathi
कई फिल्मों में पंकज त्रिपाठी ने खलनायक की भूमिका अदा की है. आज उनका नाम अभिनय की दुनिया में काफी बड़ा है.
@instagram/pankajtripathi
पंकज त्रिपाठी ने 12 साल तक छोटे-मोटे रोल किए एक समय ऐसा भी आया था जब पैसे को लेकर बड़ी समस्या खड़ी हो गई थी.
Image credit: Getty
पंकज त्रिपाठी 'मिमी' फिल्म में नजर आए थे जिसमें उनका रोल फैंस ने काफी पसंद किया गया.
@instagram/pankajtripathi
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty