Image credit: Getty

जोकोविच ने जीता एटीपी फाइनल्स का खिताब 

21 ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच ने साल के आखिरी एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता अपने नाम किया. 

Image credit: Getty

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने तीसरे वरीय कैस्पर रूड को 7-5 6-3 से हराकर रिकॉर्ड छठी बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. 

Image credit: Getty

35 साल के नोवाक जोकोविच ने 2015 के बाद पहली बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया और फेडडर के छह खिताब की बराबरी की. 

Image credit: Getty

जोकोविच ने एटीपी फाइनल्स ट्रॉफी जीतकर टेनिस इतिहास की सबसे बड़ी इनामी राशि भी अपने नाम की. उन्हें 47 लाख डॉलर की इनामी राशि मिली. 

Image credit: Getty

नोवाक जोकोविच पिछली दो बार जब एटीपी फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में पहुंचे थे, तो उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. 

Image credit: Getty

नोवाक जोकोविच सीजन-एंडिंग टूर्नामेंट के फाइनल में तीन अलग-अलग दशकों में पहुंचने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. 

Image credit: Getty

इस सीजन विंबलडन, रोम, तेल अवीव और अस्ताना में खिताब जीतने वाले जोकोविच एटीपी फाइनल्स का खिताब जीतने वाले अधिक उम्र के खिलाड़ी बने. 

Image credit: Getty

जोकोविच ने इस साल 9.93 मिलियन डॉलर की इनामी राशी जीती है और वो इस साल सबसे अधिक इनामी राशी जीतने वाले पुरूष खिलाड़ी हैं. 

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty
Click Here