Novak Djokovic

नोवाक जोकोविच: टेनिस वर्ल्ड के किंग

Image credit: Getty
Djokovic and Tsitsipas

विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन 2021 के फाइनल में स्टेफानोस सितसिपास को हराकर अपना 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है. 

Image credit: Getty
Red Dot
Djokovic celebrates

जोकोविच ओपन एरा के पहले और इतिहास के मात्र तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने यूएस ओपन, फ्रेंच ओपन, ऑस्ट्रेलियन ओपन और विम्बलडन दो बार जीते हैं. 

Image credit: Getty
Red Dot
Djokovic with his parents

22 मई 1987 को सर्बिया के बेलग्रेड शहर में जन्में नोवाक जोकोविच के पिता सर्बियन मूल के हैं जबकि माता क्रोएशियन मूल की. 

Image credit: Getty

नोवाक जोकोविच सर्बिया की ओर से एटीपी रैंकिंग में नंबर एक बनने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी हैं और ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले पुरूष खिलाड़ी हैं. 

Image credit: Getty

‘सर्व टू विन' किताब के लेखक जोकोविच ने रिकॉर्ड नौ बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है.

Image credit: Getty

जोकोविच अपने देश के ऐसे युवा खिलाड़ियों की यात्राओं को स्पांसर करते हैं, जो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगताओं में जाने के लिए अपना खर्चा नहीं उठा सकते.

Image credit: Getty

नोवाक जोकोविच ने अपनी गर्लफ्रेंड जेलेना से साल 2014 में शादी की थी. जेलेना एक मॉडल हैं. 

Image credit: Getty

नोवाक जोकोविच एक फुटबॉलर बनना चाहते थे. जोकोविच इटैलियन क्लब एसी मिलान के बड़े प्रशंसक हैं. 

Image credit: Getty

जोवोकिच नंबर एक रैंकिंग पर सबसे अधिक समय बिता चुके हैं. उन्होंने इसी साल फेडरर के 310 हफ़्तों तक शीर्ष पर बने रहने का रिकॉर्ड तोड़ा था.

Image credit: Getty

नोवाक जोवोकिच जब भी विम्बलडन खेलने जाते हैं तो कोर्ट की घास जरूर खाते हैं. इस अजीबोगरीब ट्रेडिशन को वह 2011 से निभाते आ रहे हैं.

Image credit: Getty

नोवाक जोवोकिच सभी नौ एटीपी (ATP) मास्टर्स 1000 का खिताब दो बार जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं 

Image credit: Getty

और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

NDTV.IN