नोवाक जोकोविच: टेनिस वर्ल्ड के किंग
Image credit: Getty विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन 2021 के फाइनल में स्टेफानोस सितसिपास को हराकर अपना 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है.
Image credit: Getty जोकोविच ओपन एरा के पहले और इतिहास के मात्र तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने यूएस ओपन, फ्रेंच ओपन, ऑस्ट्रेलियन ओपन और विम्बलडन दो बार जीते हैं.
Image credit: Getty 22 मई 1987 को सर्बिया के बेलग्रेड शहर में जन्में नोवाक जोकोविच के पिता सर्बियन मूल के हैं जबकि माता क्रोएशियन मूल की.
Image credit: Getty नोवाक जोकोविच सर्बिया की ओर से एटीपी रैंकिंग में नंबर एक बनने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी हैं और ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले पुरूष खिलाड़ी हैं.
Image credit: Getty ‘सर्व टू विन' किताब के लेखक जोकोविच ने रिकॉर्ड नौ बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है.
Image credit: Getty जोकोविच अपने देश के ऐसे युवा खिलाड़ियों की यात्राओं को स्पांसर करते हैं, जो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगताओं में जाने के लिए अपना खर्चा नहीं उठा सकते.
Image credit: Getty नोवाक जोकोविच ने अपनी गर्लफ्रेंड जेलेना से साल 2014 में शादी की थी. जेलेना एक मॉडल हैं.
Image credit: Getty नोवाक जोकोविच एक फुटबॉलर बनना चाहते थे. जोकोविच इटैलियन क्लब एसी मिलान के बड़े प्रशंसक हैं.
Image credit: Getty जोवोकिच नंबर एक रैंकिंग पर सबसे अधिक समय बिता चुके हैं. उन्होंने इसी साल फेडरर के 310 हफ़्तों तक शीर्ष पर बने रहने का रिकॉर्ड तोड़ा था.
Image credit: Getty नोवाक जोवोकिच जब भी विम्बलडन खेलने जाते हैं तो कोर्ट की घास जरूर खाते हैं. इस अजीबोगरीब ट्रेडिशन को वह 2011 से निभाते आ रहे हैं.
Image credit: Getty नोवाक जोवोकिच सभी नौ एटीपी (ATP) मास्टर्स 1000 का खिताब दो बार जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं
Image credit: Getty और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें