शक्तिशाली बिज़नेसवूमन हैं नीता अंबानी
Image credit: Getty अरबपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता रिलायंस का मज़बूत नाम हैं. रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन, एजुकेशन और स्पोर्ट्स वेंचर भी देखती हैं.
Image credit: Getty बिड़ला ग्रुप के एक सीनियर एक्ज़ीक्यूटिव के घर जन्मीं नीता मुंबई के मिडिल क्लास माहौल में पली-बढ़ीं. कॉर्मर्स स्नातक नीता की शादी 1985 में हुई.
Image credit: Getty प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृत्यांगना रहीं और शादी के बाद तक उन्होंने टीचिंग भी की. बड़े बिज़नेसमैन की पत्नी के नौकरी करने पर लोगों ने सवाल भी उठाए.
Image credit: Getty 1991 में आकाश और अनंत के जन्म के बाद छह साल का ब्रेक लिया. फिर एक्शन में आईं और जामनगर में एक टाउनशिप प्रोजेक्ट में पति की मदद की.
Image credit: Getty इसके बाद उन्होंने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट - धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल - पर काम करना शुरू किया. आज यह मुंबई के टॉप स्कूलों में से एक है.
Image credit: Getty 2008 में IPL में रिलायंस ने टीम खरीदी, जिसे बाद में नीता अंबानी ने संभाला और आज मुंबई इंडियन्स सबसे सफल टीमों और फ्रेंचाइज़ी में से एक है.
Image credit: Getty 2016 में फोर्ब्स की शक्तिशाली बिज़नेसवूमन की लिस्ट में एशिया की सबसे शक्तिशाली बिज़नेसवूमन के तौर पर शामिल हो चुकी हैं.
Image credit: Getty 8 मार्च, 2021 को महिला दिवस के मौके पर उन्होंने खास महिलाओं के लिए डिजिटल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म 'Her Circle' शुरू किया है.
Image credit: Getty और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें