Image credit: Getty
क्रिस केर्न्स: एक दिग्गज ऑलराउंडर
क्रिकेट इतिहास के दिग्गज ऑलराउंडरों में से एक क्रिस केर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिए 1991 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था.
Image credit: Getty साल 2000 में न्यूजीलैंड को पहली बार आईसीसी की कोई बड़ी ट्राफी जितवाने वाले क्रिस केर्न्स साल 1970 में 13 जून को जन्में.
Image credit: Getty दाएं हाथ के बल्लेबाज और मध्यम गति के तेज गेंदबाज केर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिए 218 टेस्ट और 201 वनडे इंटरनेशनल विकेट झटके है.
Image credit: Getty 1989 में टेस्ट डेब्यू करने वाले केर्न्स, उन खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने टेस्ट में 4 हजार रन बनाए हैं और 200 विकेट लिए हैं.
Image credit: Getty न्यूजीलैंड के लिए 62 टेस्ट खेलने वाले केर्न्स ने 1999-2000 के दौरान 10 टेस्ट में 40 की औसत से रन बनाए थे और 47 विकेट झटके थे.
Image credit: Getty न्यूजीलैंड के सबसे सफल ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स पर मैच फिक्सिंग के आरोप भी लगे थे. हालांकि बाद में वह इन आरोपों से बरी हो गए थे.
Image credit: Getty इस महीने की शुरूआत में कैनबेरा के एक अस्पताल में केर्न्स को दिल से जुड़ी बीमारी के चलते भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी कई सर्जरी हुई.
Image credit: Getty अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8273 रन बनाने और 420 विकेट लेने वाले केर्न्स ने अपने टेस्ट करियर में 87 छक्के जड़ कर उस समय रिकॉर्ड बनाया था.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty