Image credit: Getty

मेदवेदेव: जिसने तोड़ी जोकोविच की बादशाहत

रूस के डेनियल मेदवेदेव ने नोवाक जोकोविच की एटीपी रैंकिंग में नंबर-1 की बादशाहत को खत्म करते हुए पहले स्थान पर अपना कब्जा जमाया. 

Image credit: Getty

26 साल के मेदवेदेव एटीपी रैंकिंग में 8,615 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं जबकि जोकोविच 8,465 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. 

Image credit: Getty

साल 2021 के यूएस ओपन चैंपियन मेदवेदेव फरवरी 2004 के बाद से बिग फोर के वर्चस्व को तोड़ते हुए नंबर एक रैंकिंग पर पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी हैं. 

Image credit: Getty

फरवरी 2004 के बाद से एटीपी रैंकिंग में नंबर एक पर सिर्फ 4 खिलाड़ियों (जोकोविच, रोजर फेडरर, राफेल नडाल, एंडी मरे) का ही कब्जा रहा है. 

Image credit: Getty

मेदवेदेव ने कहा, 'मैं नंबर एक पर पहुंचकर बहुत खुश हूं. यह मेरा लक्ष्य था. मैं सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.'

Image credit: Getty

मेदवेदेव एटीपी रैंकिंग में नबंर एक पर पहुंचने वाले 27वें और पहली बार विश्व नंबर 1 पर पहुंचने वाले 6वें सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. 

Image credit: Getty

मेदवेदेव तीसरे रूसी पुरूष खिलाड़ी हैं जो नंबर-1 स्थान पर पहुंचे हो. उनसे पहले येवजेनी केफेलनिकोव और मार्टिन सेफिन ने यह मुकाम हासिल किया था. 

Image credit: Getty

डेनियल मेदवेदेव 20 साल की उम्र में साल 2016 में टॉप 100 में जगह बनाने में सफल हुए थे, जबकि जुलाई 2019 के बाद वह टॉप 10 में पहुंचे थे.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty