Image credit: Getty

यूरोप का नया चैंपियन: इटली 

यूरो 2020 के फाइनल में इटली ने इंग्लैंड को पेनल्टी पर 3-2 से हराकर यूरोपियन चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. 

Image credit: Getty

120 मिनट तक चला यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा. पहले हाफ में इंग्लैंड के ल्यूक शॉ ने गोल दागा तो दूसरे हाफ में इटली के बोनुची ने गोल किया. 

Image credit: Getty

फुल टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबरी पर रहा और इंजरी टाइम में भी कोई गोल नहीं हुआ, जिसके बाद मुकाबला शूटआउट में गया. 

Image credit: Getty

इटली की जीत के हीरो रहे गोलकीपर जियानलुइगी डोनारुम्मा, जिन्होंने कई मौकों पर टीम को गोल खाने से बचाया. 

Image credit: Getty

1990, 2018 विश्व कप और 1996 यूरो कप के सेमीफाइनल में हारकर बाहर होने वाली इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में डेनमार्क को हराया. 

Image credit: Getty

इंग्लैंड बीते 55 सालों से फुटबॉल का कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत सकी है और फाइनल में हार के साथ ही उसका इंतजार और लंबा हो गया है. 

Image credit: Getty

2018 फीफा विश्व कप क्वालिफाई करने से चूकी इटली अब यूरोपीय चैंपियन है. उसने लगातार 34 मुकाबले तक विजयी रहने का रिकॉर्ड बनाया है. 

Image credit: Getty

इटली के बोनुची जिन्होंने मैच के 67वें मिनट में गोल दागा, इस गोल के साथ ही यूरो कप इतिहास में गोल दागने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने. 

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty