Image credit: @instagram/nehabhasin4u
नेहा भसीन: सिंगिंग से बिग बॉस तक
का सफर
18 नवंबर 1982 को जन्मी नेहा भसीन के पिता का नाम अशोक भसीन और माता का नाम प्रेम लता फोगट है.
Image credit: @instagram/nehabhasin4u नेहा भसीन की एक बड़ी बहन राशि भसीन और छोटा भाई अनुभव भसीन है.
Image credit: @instagram/nehabhasin4u नेहा ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के फ्रैंक एंथोनी पब्लिक स्कूल से की. उसके बाद उन्होंने लेडी श्री राम कॉलेज, नई दिल्ली से ग्रेजुएशन किया.
Image credit: @instagram/nehabhasin4u नेहा भसीन ने 23 अक्टूबर 2016 को इटली में इंडियन म्यूजिक डायरेक्टर समीर उद्दीन से शादी की थी.
Image credit: @instagram/nehabhasin4u नेहा भसीन ने अपने सिंगिर करियर की शुरुआत बेंड ”विवा” से की थी.
Image credit: @instagram/nehabhasin4u नेहा भसीन गाने 'कुछ खास है', 'धुनकी' और 'सलाम-ए-इश्क' से लोगों को अपना फैन बना चुकी हैं.
Image credit: @instagram/nehabhasin4u नेहा भसीन म्यूजिकल रियलिटी शो 'सितारों को छूना है' में एंकर और जज की भूमिका निभा चुकी हैं.
Image credit: @instagram/nehabhasin4u नेहा भसीन अभी हाल ही में बिग बॉस ओटीटी में दिखाई दी थीं.
Image credit: @instagram/nehabhasin4u
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: @instagram/nehabhasin4u