नीना गुप्ता की एक्ट्रेस से राइटर तक की जर्नी 
 @instagram/neena_gupta            हाल में नीना गुप्ता की बायोपिक ‘सच कहूं तो' रिलीज हुई है, जिसमें उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं. 
 instagram/neena_gupta            उनकी यह बायोपिक एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने लॉन्च की. 
 instagram/neena_gupta            जिसमें उन्होंने अपनी लास्ट शादी से लेकर सतीश कौशिक का उन्हें शादी के लिए प्रपोज करने तक का जिक्र किया है. 
  instagram/neena_gupta           नीना गुप्ता का जन्म 4 जून 1959 में दिल्ली में हुआ. 
 Image credit: Getty            नीना गुप्ता का रिलेशन क्रिकेट खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स के साथ रह चुका है, जिनसे उन्हें एक बेटी भी है. 
 Image credit: Getty             सिंगल मदर नीना गुप्ता की बेटी मसाबा फेमस फैशन डिजाइनर हैं. 
 Image credit: Getty             नीना गुप्ता को टीवी में सबसे बड़ा ब्रेक 1985 में टीवी शो ‘खानदान' से मिला था. 
 Image credit: Getty              नीना ने अपने हिंदी फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1982 में फिल्म 'ये नजदीकियां' से की थी. 
 Image credit: Getty            2019 में आई उनकी फिल्म ‘बधाई हो' के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवॉडर्स और जी सिने अवॉडर्स भी मिल चुके हैं. 
 Image credit: Getty              और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
  @instagram/neena_gupta