Image credit: Getty

नाओमी ओसाका फ्रेंच ओपन से बाहर

चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका को फ्रेंच ओपन में उलटफेर का शिकार होना पड़ा और वो पहले ही राउंड में हाकर बाहर हो गई हैं. 

Image credit: Getty

फ्रेंच ओपन के पहले दौर में ओसाका को अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा से 90 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 6-4 से हार का सामना करना पड़ा है. 

Image credit: Getty

2019 के फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में पहुंचने वालीं अनिसिमोवा ने इस साल दूसरी बार जापान की स्टार टेनिस खिलाड़ी ओसाका को शिकस्त दी है. 

Image credit: Getty

साल 2018 यूएस ओपन के तौर पर अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीतने वालीं ओसाका ने पिछले सीजन दो बार मानसिक स्वास्थ्य के कारण ब्रेक लिया था. 

Image credit: Getty

जनवरी 2019 में डब्ल्यूटीए रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर पहुंचने वाली पहली एशियाई खिलाड़ी बनीं ओसाका मौजूदा समय में 38वीं रैंकिंग पर हैं. 

Image credit: Getty

टेनिस कोर्ट पर जापान का प्रतिनिधित्व करने वालीं ओसाका को 2016 में डब्ल्यूटीए द्वारा न्यूकमर ऑफ द ईयर चुना गया था. 

Image credit: Getty

ओसाका ने 20 साल की उम्र में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था. ओसाका ने 2013 में पेशेवर तौर पर टेनिस खेलने की शुरूआत की थी. 

Image credit: Getty

अमेरिका में पली-बढ़ी ओसाका ने  अपने करियर में 263 सिंगल्स मुकाबले जीते हैं जबकि 143 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. 

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty
Click Here