सबसे बड़ी कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी

Image credit: Getty

भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी 88 बिलियन डॉलर (रेवेन्यू) वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के मालिक हैं.

Image credit: Getty

रिलायंस टेलीकॉम, रिटेल, ऑयल एंड गैस और पेट्रोकेमिकल्स के क्षेत्र में बड़े नामों में शुमार होते हैं.

Image credit: Getty

रिलायंस की नींव उनके पिता धीरूभाई अंबानी ने रखी थी, जो कभी छोटे टेक्सटाइटल मैन्युफैक्चरर रहे थे, और एक वक्त पेट्रोल पंप पर भी काम किया था.

Image credit: Getty

अंबानी परिवार 1958 के आसपास बॉम्बे के भूलेश्वर इलाके में एक चॉल में रहता था. उसी वक्त धीरूभाई ने रिलायंस कॉमर्शियल कॉरपोरेशन बनाया.

Image credit: Getty

किराये के कमरे से चलने वाला यह कमोडिटी-ट्रेडिंग बिज़नेस ही RIL बना. 2002 में पिता के निधन के बाद मुकेश और अनिल ने बिज़नेस बांट लिया.

Image credit: Getty

1981 में स्टैनफर्ड से पढ़कर आए मुकेश फैमिली बिज़नेस से जुड़े. उन्होंने इन्फ्रा, पेट्रोकेमिकल, रिफाइनिंग, गैस-ऑयल प्रोडक्शन में कारोबार को बढ़ाया.

Image credit: Getty

63-वर्षीय मुकेश दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की पहली कतार में खड़े हैं. वह 400 मिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं.

Image credit: Getty

Forbes के मुताबिक, कई अवॉर्ड्स से नवाजे गए मुकेश ने अपनी कंपनियों की हिस्सेदारी बेचकर 20 बिलियन डॉलर से भी ज़्यादा का लाभ कमाया.

Image credit: Getty

और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty