कमाल की एक्ट्रेस हैं मृणाल ठाकुर, जानें उनके फिल्मी सफर के बारे में
@Instagram/mrunalthakur एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का जन्म 1 अगस्त 1992 को महाराष्ट्र के धुले में हुआ था.
@Instagram/mrunalthakur मृणाल ‘मुझसे कुछ कहती..ये खामोशियां', ‘हर युग में आएगा एक अर्जुन' जैसे टीवी शो में नज़र आईं थीं.
@Instagram/mrunalthakur लेकिन मृणाल को हिंदी टीवी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य' में ‘बुलबुल' के किरदार से पहचान मिली थी.
@Instagram/mrunalthakur इसके बाद मृणाल ने फिल्म ‘लव सोनिया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
@Instagram/mrunalthakur मृणाल के लिए फिल्म ‘सुपर 30' काफी अहम साबित हुई. इस फिल्म से उन्होंने फिल्मों में नई पहचान बनाई.
@Instagram/mrunalthakur इसके बाद मृणाल को एक्शन फिल्म ‘बटला हाउस' में देखा गया था. इसमें उनके अपोज़िट जॉन अब्राहम नज़र आए थे.
@Instagram/mrunalthakur हाल ही में मृणाल को फिल्म 'सीता रामम' में देखा गया था, इस फिल्म में उनकी एक्टिंग बेहद दमदार थी.
@Instagram/mrunalthakur और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
@Instagram/mrunalthakur Click Here