Image credit: Getty

आमिर खान, मिस्टर परफेक्शनिस्ट

आमिर खान ने करियर के शुरुआती दौर में भले ही उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन उन्होंने अपने करियर को ऐसा मोड़ दिया कि वे मिस्टर परफेक्शनिस्ट बन गए.

Image credit: Getty

आमिर खान का जन्म 14 मार्च, 1965 को मुंबई में हुआ. उनके पिता का नाम ताहिर हुसैन और मां का नाम जीनत हुसैन है.

Image credit: Getty

आमिर खान ने 8 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और वह 'यादों की बारात' फिल्म में नजर आए थे.

Image credit: Getty

आमिर खान ने 16 वर्ष की उम्र में साइलेंट फिल्म 'पैरानोया' में मुख्य भूमिका निभाई और इस फिल्म ने ही उन्हें एक्टर बनने के लिए प्रेरित किया.

Image credit: Getty

आमिर खान ने हाई स्कूल की पढ़ाई के बाद 'मंजिल मंजिल' में हुसैन के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने का निर्णय किया.

Image credit: Getty

आमिर खान ने 'कयामत से कयामत तक' से डेब्यू किया, उसके बाद से ही उनकी बाकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं.

Image credit: Getty

आमिर खान ने 1996 में करिश्मा कपूर के साथ 'राजा हिंदुस्तानी' में मुख्य भूमिका निभाई. इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया.

Image credit: Getty

आमिर खान की '3 ईडियट' ने उन्हें ईस्ट एशियन मार्केट में खूब लोकप्रियता दिलाई. इस फिल्म को जापान अकैडमी अवॉर्ड से भी नवाजा गया.

Image credit: Getty

'3 इडियट' के बाद आमिर खान ने 'धूम 3', 'पीके' और 'दंगल' जैसी फिल्मों के जरिए वैश्विक स्तर पर भी धमाल मचाया.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty