ग्लैमरस है इन सभी शॉर्ट ड्रेस में Mouni Roy का लुक, तस्वीरें देख आप भी हार बैठेंगे दिल

@Instagram/imouniroy

टीवी से लेकर बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने ग्लैमरस अंदाज़ से लोगों के दिलों पर राज करती हैं. 

@Instagram/imouniroy

मौनी रॉय हर तरह के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं, लेकिन एक्ट्रेस को शॉर्ट ड्रेस में अपना लुक स्टाइल करना बेहद पसंद है. 

@Instagram/imouniroy

एक्ट्रेस का लेटेस्ट लुक काफी वायरल हो रहा है. इस बार मौनी रॉय ने वन शोल्डर पर्पल शॉर्ट ड्रेस कैरी की, जिसमें वे गॉर्जियस लग रही थीं. 

@Instagram/imouniroy

मौनी रॉय की ये व्हाइट पर्ल शॉर्ट ड्रेस एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार चाँद लगा रही है. वहीं इस ड्रेस के साथ मौनी ने मिनिमल मेकअप कैरी किया. 

@Instagram/imouniroy

ब्लैक कोर्सेट ड्रेस ने मौनी रॉय का लुक काफी स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लग रहा है, एक्ट्रेस ने लुक को ब्लैक हील्स के साथ पूरा किया. 

@Instagram/imouniroy

एक्ट्रेस की ये वन शोल्डर ब्राउन बॉडीकॉन फिट ड्रेस काफी स्टनिंग लग रही है. आप भी इस ड्रेस को पार्टी में कैरी कर सकते हैं.

@Instagram/imouniroy

बेहद खूबसूरत अंदाज़ में नज़र आई ये एक्ट्रेस, लुक देख फैंस कर रहे शादी के लिए प्रपोज

@Instagram/jacquelinef143
Click Here