Image credit: Getty

मोहम्मद हफीज ने क्रिकेट को कहा अलविदा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने करीब दो दशक तक खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

Image credit: Getty

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के हफीज ने 392 इंटरनेशनल मैचों में 12,789 रन बनाए और 253 विकेट लिए है.

Image credit: Getty

साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे से अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले हफीज ने 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी20आई मुकाबले खेले हैं.

Image credit: Getty

हफीज के नाम वनडे में 6614 रन,139 विकेट हैं. टेस्ट में उनके नाम 3652 रन, 53 विकेट हैं. टी20 मुकाबले में उनके नाम 2514 रन और 61 विकेट हैं.

Image credit: Getty

हफीज ने पाकिस्तान के लिए दिसंबर 2018 में आखिरी टेस्ट, जुलाई 2019 में आखिरी वनडे और नवंबर 2021 में आखिरी टी20 मुकाबला खेला था. 

Image credit: Getty

 अपने करियर के दौरान 32 प्लेयर ऑफ दी मैच और नौ बार प्लेयर ऑफ दी सीरीज का खिताब जीतने वाले हफीज, 6 टी20 विश्व कप में खेले हैं.

Image credit: Getty

मोहम्मद हफीज इकलौते ऐसे पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं, जो साल 2007 से साल 2021 तक केवल एक को छोड़कर बाकी सभी टी20 वर्ल्ड कप में खेले हैं.

Image credit: Getty

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए तीन वनडे वर्ल्ड में खेलने वाले हफीज, साल 2009 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty