Image credit: Getty
मिताली राज: क्रिकेट की 'लेडी तेंदुलकर'
3 दिसंबर 1982 को जोधपुर में जन्मीं मिताली राज महिला क्रिकेट की सर्वश्रेठ खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्हें 'लेडी तेंदुलकर' भी कहा जाता है.
Image credit: Getty मिताली ने साल 1999 में मात्र 16 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया था. उनका अंतरराष्ट्रीय करियर दो दशक से भी ज़्यादा लंबा है.
Image credit: Getty मिताली सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज हैं. उन्होंने इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स के 10,273 रन का रिकॉर्ड तोडा.
Image credit: Getty अंतरराष्ट्रीय वन-डे मैचों में लगातार सात बार अर्धशतक जड़ने वाले मिताली पहली महिला क्रिकेटर हैं.
Image credit: Getty मिताली सर्वाधिक वन-डे खेलने वाली महिला क्रिकेटर हैं. उनके नाम वन-डे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन दर्ज हैं.
Image credit: Getty मिताली टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली सबसे युवा महिला बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने 19 साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था.
Image credit: Getty मिताली वन-डे डेब्यू पर शतक लगाने वाले सबसे युवा महिला बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने 1999 में 16 वर्ष की आयु में आयरलैंड के खिलाफ नाबाद शतक जड़ा था.
Image credit: Getty मिताली एकमात्र ऐसी भारतीय खिलाड़ी (पुरुष और महिला वर्ग में) हैं, जिन्होंने दो वन-डे विश्व कप में भारत की कप्तानी की है.
Image credit: Getty मिताली ने महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक (87 बार) पचास से अधिक का स्कोर किया है.
Image credit: Getty तमिल परिवार में जन्मीं मिताली के पिता दोराई राज भारतीय वायु सेना के अधिकारी थे.
Image credit: Getty भरतनाट्यम के लिए जुनून रखने वालीं मिताली ने अपने पिता के जोर देने पर ही डांस को छोड़कर क्रिकेट में अपना करियर बनाया.
Image credit: Getty मिताली को उनकी उपलब्धियों के लिए पद्म श्री और अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty