Image credit: Getty

मीराबाई चानू: भारत की वेटलिफ्टिंग क्वीन

8 अगस्त 1994 को मणिपुर में जन्मी मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को वेटलिफ़्टिंग में पहला सिल्वर मेडल दिलाया. 

Image credit: Getty

मीराबाई चानू ने क्लीन एवं जर्क में 115 किग्रा और स्नैच में 87 किग्रा सहित कुल 202 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया. 

Image credit: Getty

नोंगपोक काकिंग गांव में एक कम आय वाले परिवार से आने वालीं चानू ने 2017 में वर्ल्ड वेटलिफ़्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था. 

Image credit: Getty

छह भाई-बहनों में सबसे छोटी मीराबाई अपने शुरूआती दिनों में बाँस से ही प्रैक्टिस किया करती थीं क्योंकि उनके पास लोहे का बार नहीं था. 

Image credit: Getty

भारतीय रेलवे में मुख्य टिकट निरीक्षक की नौकरी करने वालीं चानू ने 18 साल की उम्र में एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीता. 

Image credit: Getty

जूनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप  में गोल्ड जीतने वाली चानू ने 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में 170 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता था. 

Image credit: Getty

रियो ओलंपिक में डिसक्वालिफाई हुईं चानू ने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में रिकॉर्ड बनाने के साथ गोल्ड मेडल जीतकर शानदार वापसी की. 

Image credit: Getty

डांस का शौक़ रखने वाली मीराबाई चानू को उनके योगदान के लिए राजीव गांधी खेल रत्न और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. 

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty