Image credit: Getty

मैक्स वेर्स्टापेन: फार्मूला-1 चैंपियन

रेडबुल के मैक्स वेर्स्टापेन ने साल की आखिरी रेस अबूधाबी ग्रैंड प्रिक्स में जीत दर्ज कर एफ-1 विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम कर दिया.

Image credit: Getty

24  साल के मैक्स ने 7 बार के विश्व चैंपियन मर्सिडीज के दिग्गज लुइस हैमिल्टन को हराया और विश्व चैंपियन बनने वाले पहले डच ड्राइवर बने. 

Image credit: Getty

अबू धाबी ग्रां प्री से पहले दोनों रेसर के 369.5 अंक थे और इस रेस से चैंपियन का फैसला होना था. मैक्स ने 395.5 अंकों के साथ खिताब अपने नाम किया.

Image credit: Getty

फार्मूला-1 के इतिहास में यह दूसरा और 1974 के बाद यह पहला मौका था, जब खिताब के दोनों प्रबल दावेदार समान अंकों के साथ फाइनल रेस में पहुंचे थे.

Image credit: Getty

यास मरिना ट्रैक पर हुई 58 लैप की रेस में हैमिल्टन लगभग आखिर तक लीड में थे, लेकिन वेर्स्टापेन ने आखिरी कुछ मीटर में बाजी मार ली.

Image credit: Getty

2013 के बाद रेडबुल को पहली बार एफ-1 खिताब दिलवाने वाले मैक्स ने 1:30:17.345 घंटे में रेस खत्म कर हैमिल्टन के जीत के सिलसिले को तोड़ दिया.

Image credit: Getty

मैक्स वेर्स्टापेन इस सीज़न हुई सभी रेस में कुल मिलाकर 652 लैप्स में लीड में रहे, जो सभी रेस लैप्स के 50.2 प्रतिशत के बराबर है.

Image credit: Getty

माइकल शूमाकर के साथ सबसे अधिक विश्व चैंपियनशिप खिताब (7) जीतने के मामले में पहले स्थान पर मौजूद हैमिल्टन, अबू धाबी में दूसरे स्थान पर रहे.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty