Image credit: Getty
मैरी कॉम कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर
भारत की सबसे सफल मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम को जोर का झटका लगा है और वो चोटिल होने के चलते कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गई हैं.
Image credit: Getty मैरी कॉम को 48 किग्रा सेमीफाइनल के पहले दौर में चोटिल होने के चलते ट्रायल के बीच में ही हटने के लिए मजबूर होना पड़ा.
Image credit: Getty मैरी कॉम पहले राउंड में बांया घुटना मुड़ा बैठीं था. इसके बाद उन्होंने प्रतिस्पर्धा करने की कोशिश की. हालांकि, वो संतुलन नहीं बना पाईं.
Image credit: Getty कॉमनवेल्थ गेम्स के 48 किग्रा के ट्रायल के सेमीफाइनल में मैरी कॉम का सामना नीतू से था. मैरी कॉम के बाहर होने के बाद नीतू विजेता घोषित हुईं.
Image credit: Getty मैरी कॉम ने बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों पर ध्यान देने के लिए विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों से नाम वापस ले लिया था.
Image credit: Getty बर्मिंघम गेम्स से बाहर होने के बाद मैरी कॉम ने कहा ,‘‘इसके लिये बहुत मेहनत कर रही थी. मुझे पहले कभी घुटने में चोट नहीं लगी.”
Image credit: Getty टोक्यो ओलंपिक में प्री क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वालीं मैरी कॉम वर्ल्ड चैंपिनशिप में 6 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं.
Image credit: Getty लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता मैरीकॉम एशियन गेम्स में भी एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर चुकी हैं.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty Click Here