Image Credit: Instagram/@mamataofficial

संघर्ष की मूरत हैं ममता बनर्जी

2011 में ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनीं. राज्य में इस पद पर पहुंचने वाली वह पहली महिला हैं.

Image Credit: Instagram/@mamataofficial

केंद्र सरकार में भी ममता दो-दो बार रेलमंत्री रह चुकी हैं.

Image Credit: Instagram/@mamataofficial

2012 में TIME मैगज़ीन ने 100 प्रभावशाली लोगों में ममता को शामिल किया था.

Image Credit: Instagram/@mamataofficial

ममता ने कांग्रेस से सियासी करियर की शुरुआत की थी, और 1976 से 1980 तक महिला कांग्रेस महासचिव रहीं.

Image credit: Getty

1977 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की कार के आगे दिखाया था काला झंडा.

Image Credit: Instagram/@mamataofficial

1984 में पहली बार संसद पहुंचीं. उन्होंने चुनाव में लेफ्ट के नामी नेता सोमनाथ चटर्जी को जादवपुर से हराया था.

Image Credit: Instagram/@mamataofficial

ममता ने कांग्रेस में 26 साल की पारी खत्म करते हुए दिसंबर, 1999 में तृणमूल कांग्रेस का गठन किया.

Image Credit: Instagram/@mamataofficial

2000 के दशक में नंदीग्राम और सिंगूर में लेफ्ट की भूमि अधिग्रहण नीति के खिलाफ जनांदोलन खड़ा किया, और हासिल की थी बंगाल की सत्ता.

Image Credit: Instagram/@mamataofficial


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें