Image credit: Getty
लवलीना बोरगोहेन: भारत की बॉक्सिंग क्वीन
2 अक्टूबर 1997 को असम में जन्मीं महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने टोक्यो ओलंपिक में 69 किलो कैटेगरी में कांस्य पदक जीता.
Image credit: Getty लवलीना ने सेमीफाइल के लिए क्लाविफाई किया था, जहां उन्हें तुर्की की मुक्केबाज बुसेनाज सुरमेनेली से 0-5 से हार मिली.
Image credit: Getty लवलीना ओलंपिक मुक्केबाजी इवेंट में पदक जीतने वाली, विजेंद्र सिंह और एमसी मैरीकॉम के बाद, तीसरी भारतीय और दूसरी महिला हैं.
Image credit: Getty मात्र 9 साल की उम्र में बॉक्सिंग शुरू करने वाली लवलीना बोरगोहेन का शुरुआत में रुझान किक-बॉक्सिंग की तरफ था.
Image credit: Getty मैरीकॉम को अपना आदर्श मानने वाली लवलीना ने ओलंपिक खेलों के लिए कड़ी मेहनत की थी. लवलीना साल 2012 से लगातार ट्रेनिंग कर रही हैं.
Image credit: Getty साल 2017 में अपना पहला मैच खेलने वालीं लवलीना एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप, वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं.
Image credit: Getty 2018 राष्ट्रमण्डल खेलों में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी लवलीना, असम की पहली महिला हैं जिन्होंने ओलंपिक में मेडल जीता है.
Image credit: Getty इंडियन ओपन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में पहले रजत और फिर स्वर्ण जीत चुकीं लवलीना को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty