Image credit: Getty

मेस्सी ने जीता 'बैलन डी ओर' खिताब

अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनल मेस्सी ने इतिहास रचते हुए एक बार फिर प्रतिष्ठित बैलन डी ओर खिताब अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है.

Image credit: Getty

मेस्सी ने रिकॉर्ड सातवीं बार यह खिताब अपने नाम किया है. उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी यह अवॉर्ड इतनी बार जीतने में सफल नहीं हो पाया है.

Image credit: Getty

मेस्सी ने यह अवॉर्ड अपने नाम करने के लिए पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और पोलैंड के राबर्ट लेवांडोवस्की को पीछे छोड़ है.

Image credit: Getty

मेस्सी ने इस साल अर्जेंटीना को कोपा अमेरिका का चैंपियन बनाया था, जबकि क्लब के लिए खेले मुकाबलों में उन्होंने 32 गोल और 12 असिस्ट किए हैं.

Image credit: Getty

पोलैंड के राबर्ट लेवांडोवस्की दूसरे स्थान पर रहे. वहीं इटली के जॉर्जिन्हो तीसरे, जबकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो 6वें पायदान पर रहे.

Image credit: Getty

34 साल के मेस्सी के लिए इस बार का खिताब इसलिए भी खास रहा क्योंकि उनका और बार्सिलोना का 15 साल से चला आ रहा साथ छूट गया था. 

Image credit: Getty

पेरिस सेंट जर्मेन के लिए खेलने वाले मेस्सी इससे पहले साल 2009, 2010, 2011, 2012, 2015 और 2019 में यह खिताब अपने नाम कर चुके थे.

Image credit: Getty

मेस्सी के अलावा क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पांच, जोहान क्रायफ ने तीन, माइकल प्लातिनी ने तीन बार बैलन डी ओर' का खिताब अपने नाम किया है.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty