Image credit: Getty

लियोनल मेस्सी का बार्सिलोना सफर

24 जून 1987 को अर्जेंटीना में जन्में फुटबॉलर लियोनल मेस्सी और स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना की राहें 21 साल बाद जुदा हो गई. 

Image credit: Getty

कभी बार्सिलोना के मैनेजमेंट से पेपर नैपकिन पर कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले मेस्सी अब फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन की तरफ से खेलेंगे. 

Image credit: Getty

फुटबॉल प्रेमियों के परिवार में जन्में मेस्सी ने 35 मिलियन यूरो की सैलरी पर पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से दो साल का करार किया है. 

Image credit: Getty

महज 13 साल की उम्र से बार्सिलोना के लिए खेल रहे मेस्सी का करार स्पेनिश ला लीगा नियमों के कारण आगे नहीं बढ़ा पाए. 

Image credit: Getty

मेस्सी का बार्सिलोना के साथ करार इस साल जून में खत्म हो गया था और मेस्सी हॉफ सैलरी पर भी क्लब के साथ जुड़ने के लिए तैयार थे. 

Image credit: Getty

स्पेनिश लीग के शीर्ष गोल स्कोरर मेस्सी ने बार्सिलोना की तरफ से 778 मैच खेले जिसमें उन्होंने कल्ब के लिए 672 गोल किए है. 

Image credit: Getty

अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर बार्सिलोना को 34 खिताब जितवाने वाले मेस्सी क्लब के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. 

Image credit: Getty

छह बार बैलन डीओर का खिताब जीतने वाले मेस्सी ने बार्सिलोना के लिए खेलते हुए ला लीगा में अब तक सबसे ज्यादा 36 हैट्रिक लगाई है. 

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty