Image credit: Getty

दुनिया के 'स्टील किंग' लक्ष्मी मित्तल

राजस्थान में जन्मे 70-वर्षीय लक्ष्मी नारायण मित्तल का नाम दुनिया की स्टील इंडस्ट्री में सबसे बड़ा है.

Image credit: Getty

अरबपति बिज़नेसमैन की आर्सेलर मित्तल दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनी है. कभी अमेरिका के 40 फीसदी बाज़ार पर इसका नियंत्रण था.

Image credit: Getty

जनवरी, 2021 में उनके बेटे आदित्य मित्तल ने कंपनी संभाल ली है, लेकिन लक्ष्मी मित्तल अब भी कंपनी के एक्ज़ीक्यूटिव चेयरमैन हैं.

Image credit: Getty

वह भारत के 10वें और दुनिया के 196वें अरबपति हैं. उन्हें पद्मविभूषण और फोर्ब्स के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाज़ा जा चुका है.

Image credit: Gettyt

'60 के दशक में उनके परिवार का कलकत्ता में स्टील मिल था, जहां लक्ष्मी ने बतौर ट्रेनी काम सीखा और 1976 में इंडोनेशिया में अपना पहला मिल खोला.

Image credit: Getty

इसके बाद उन्होंने कई देशों में घाटे में चल रही स्टील की कंपनियां खरीदीं और कुशलता से स्टील का साम्राज्य खड़ा कर लिया.

Image credit: Getty

2004 में उन्होंने अपनी बेटी वनीशा मित्तल की शादी में लगभग 60 मिलियन डॉलर खर्च किए थे, जो दुनिया की सबसे महंगी शादी थी.

Image credit: Getty

2001 में ब्रिटेन की लेबर पार्टी को 180,000 डॉलर दान को लेकर विवादों में आए थे, क्योंकि तत्कालीन PM टोनी ब्लेयर ने एक डील में उनकी मदद की थी.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty