Image credit: Insta/@devoleena

टीवी की 'गोपी बहू' देवोलिना भाट्टाचार्जी

टीवी की 'गोपी बहू' के नाम से मशहूर एक्ट्रेस देवोलिना ने 22 अगस्त 1990 को असम के शिवसागर में जन्म लिया था.

Image credit: Insta/@devoleena

देवोलिना ने शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से की और यहीं से उन्होंने दिल्ली के एक बड़े इंस्टीट्यूट से कॉर्म्स में कोर्स पूरा किया था.

Image credit: Insta/@devoleena

देवोलिना ने शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया. उन्होंने एक प्राइवेट कंपनी में ज्वेलरी डिजाइनर के रूप में जॉब भी की थी.

Image credit: Insta/@devoleena

बचपन से ही एक्टिंग का शौक रखने वाली देवोलिना को पहला ब्रेक एनडीटीवी इमेजिन के सीरियल 'सांवरे सबके सपने प्रीतो' से मिला था.

Image credit: Insta/@devoleena

देवोलिना के करियर में चार चांद साल 2012 में आए सीरियल 'साथ निभाना साथिया' से लगे. इसमें उन्होंने चर्चित 'गोपी बहू' का किरदार निभाया था.

Image credit: Insta/@devoleena

2014 में 'साथ निभाना साथिया' के लिए देवोलिना भाट्टाचार्जी को फेवरेट बहू कैटेगरी के लिए स्टार परिवार अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

Image credit: Insta/@devoleena

देवोलिना भाट्टाचार्जी कई चर्चित सीरियल्‍स में काम कर चुकी हैं, जिनमें 'लाल इश्क', 'कुंडली भाग्य' और 'बॉक्स क्रिकेट लीग' के नाम शामिल हैं.

Image credit: Insta/@devoleena

देवोलिना भाट्टाचार्जी काफी चर्चित रिएलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं. अब वे 15वें सीजन में भी नजर आर रही हैं.

Image credit: Insta/@devoleena


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Insta/@devoleena