Image credit: Getty

इमर्जिंग स्टार विक्की कौशल की बायोग्राफी

बेहतहीन एक्टिंग के लिए मशहूर विक्की कौशल का जन्म मुंबई में 16 मई 1988 को हुआ. वे पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं.

Image credit: Getty

उन्होंने शुरुआती पढ़ाई मुंबई से ही की और इस दौरान वे ड्रामा और डांस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया करते थे.

Image credit: Insta/@vickykaushal09

बॉलीवुड में विक्‍की कौशल को पहला ब्रेक साल 2012 में आई फिल्म 'लव शव ते चिकन खुराना' से मिला.

Image credit: Insta/@vickykaushal09

विक्की की सबसे बेहतरीन फिल्म 'मसान' साल 2015 में रिलीज हुई. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग शानदार थी. इसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले.

Image credit: Getty

2019 में विक्की की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' रिलीज हुई. इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया.

Image credit: Insta/@vickykaushal09

उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें 'जुबान', 'रमन राघव 2.0', 'लव पर स्क्वायर फुट', 'राज़ी', 'लस्ट स्टोरीज़' और 'संजू' के नाम शामिल हैं.

Image credit: Insta/@vickykaushal09

वह अनुष्का  फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में भी नजर आए. हाल ही में उनकी फिल्म 'सरदार उधम' रिलीज हुई, जो दर्शकों को काफी पसंद आई.

Image credit: Insta/@vickykaushal09

विक्की इन दिनों स्टार कैटरीना कैफ के साथ शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं.

Image credit: Insta/@vickykaushal09


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty