Image credit: Getty

शाहरुख: स्ट्रगलिंग से ‘किंग खान' तक

2 नवंबर 1965 को जन्मे शाहरुख खान ने दिल्ली में ही शुरुआती पढ़ाई की. शाहरुख के पिता उन्हें 15 साल की उम्र में ही दुनिया से चले गए थे.

Image credit: Insta/@iamsrk

स्ट्रगलिंग के दौर में शाहरुख ने पकंज उधास के कार्यक्रम में काम भी किया. कहा जाता है उन्हें यहां काम करने के 50 रुपये वेतन के तौर पर मिले थे.

Image credit: Getty

एक्टिंग के किंग शाहरुख ने टीवी शो 'फौजी' से अभिनय की शुरुआत की. उन्होंने 'दिल दरिया' और 'सर्कस' जैसे टीवी शो से भी पहचान बनाई.

Image credit: Getty

फिल्मी करियर की बात की जाए तो उनकी पहली फिल्म 'दीवाना' साल 1992 में रिलीज हुई. ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई.

Image credit: Getty

शाहरुख ने 90 के दशक में कई बेहतरीन फिल्में दीं, जिनमें 'चमत्कार', 'राजू बन गया जेंटलमैन', 'बाजीगर' और 'डर' का नाम शामिल है.

Image credit: Getty

बॉलीवुड में आज भी हिट फिल्म 'दिलवाले दुनिया ले जाएंगे' ने शाहरुख के करियर को नई ऊंचाईयां दीं.

Image credit: Getty

शाहरुख ने कॉलेज की दोस्त गौरी से शादी की. दोनों की लव स्टोरी आज भी लोगों के लिए एक मिसाल की तरह है.

Image credit: Getty

शाहरुख की शख्सियत इतनी खास है कि लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में उनका मोम का पुतला स्थापित है. वे पद्मश्री से भी सम्मनित किए जा चुके हैं.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty