Image credit: Insta/@tarasutaria
एक्ट्रेस तारा सुतारिया के करियर को जानें
तारा सुतारिया का जन्म 19 नवंबर 1995 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ और उन्होंने शुरुआती पढ़ाई भी यहीं से की.
Image credit: Getty तारा बचपन से ही कुछ कर गुजरने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही थीं. वह महज 7 साल की उम्र में ही प्रोफेशनल सिंगर बन गई थीं.
Image credit: Insta/@tarasutaria उन्हें करियर की शुरुआत में ही डिज्नी चैनल से काम मिला. उन्हें शो 'बड़ा बूम' में काम करने का मौका मिला.
Image credit: Getty इसके बाद तारा ने ऐसे कई शो किए, जिनमें 'द सुइट लाइफ ऑफ करन एंड कबीर' और 'ओए जस्सी' जैसे शो के नाम शामिल हैं.
Image credit: Getty तारा सुतारिया फिल्म 'तारे जमीन पर (2007)' और 'गुजारिश (2010)' जैसी फिल्मों में भी अपनी आवाज का जलवा बिखेर चुकी हैं.
Image credit: Getty मेहनती तारा ने एक्टिंग से पहले मॉडलिंग भी की. कई सालों की मेहनत के बाद वह जॉन इब्राहिम के साथ एक टीवी एड में भी नजर आई थीं.
Image credit: Insta/@tarasutaria फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' से फेम हासिल हुआ.
Image credit: Insta/@tarasutaria तारा सुतारिया ने 'मरजावां', 'दोस्ताना 2', 'एक विलेन 2' और 'तड़प' जैसी कई बड़ी फिल्मों में भी काम किया है.
Image credit: Insta/@tarasutaria
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Insta/@tarasutaria