Image credit: Getty

अंबानी परिवार का दूसरा चेहरा - अनिल अंबानी

भारत में अंबानी परिवार सबसे अमीर है, लेकिन सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की कहानी उनसे काफी अलग है.

Image credit: Getty

मुकेश अंबानी के उलट अनिल अंबानी कई बार विवादों में रह चुके हैं और यहां तक कि उनकी कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन्स दिवालिया भी हो चुकी है.

Image credit: Getty

बड़े बिज़नेस टाइकून धीरूभाई अंबानी के दोनों बेटे 2004 में अलग-अलग रास्ते चले गए थे, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ को लेकर दोनों में विवाद था.

Image credit: Getty

आज अनिल रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन हैं, साथ ही रिलायंस पॉवर, कैपिटल्स, इन्फ्रा सहित फ्रेंचाइज़ी की कई कंपनियों के मालिक हैं.

Image credit: Getty

उनकी कंपनी डिफेंस सेक्टर में भी दखल रखती है और इस्राइल के राफेल एडवांस डिफेंस सिस्टम और फ्रांस की दसॉ एविएशन के साथ कई जॉइंट वेंचर चलाती है.

Image credit: Getty

रिलायंस कम्युनिकेशन्स का केस सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था, कोर्ट ने कहा था कि अगर कंपनी बकाया नहीं चुकाती तो अंबानी को जेल की सजा काटनी होगी.

Image credit: Getty

उन्होंने 2019 में रिलायंस कम्युनिकेशन्स के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था. आरबीआई कंपनी के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू कर रही है.

Image credit: Getty

अनिल अंबानी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस टीना मुनीम से शादी की थी और उनके दो बेटे हैं - जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty