Image credit: Getty

दीपिंदर गोयल ने कैसे की Zomato की शुरुआत

भारत में ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग प्लेटफॉर्म का बड़ा बाजार बन चुका है और Zomato इनमें बड़ा नाम है.

Image credit: Getty

इसके को-फाउंडर दीपिंदर गोयल ने कंपनी की शुरुआत के बाद से लंबा सफर तय किया है. पंकज चड्ढा इसके दूसरे को-फाउंडर हैं.

Image credit: Getty

शेयर बाज़ार में लिस्ट हो चुकी कंपनी की शुरुआत 2008 में हुई थी और इसका आइडिया कैसे आया, वह काफी दिलचस्प कहानी है.

Image credit: Getty

IIT दिल्ली से ग्रेजुएट गोयल 2006 में बेन एंड कंपनी में काम कर रहे थे. उनके साथ पंकज चड्ढा भी थे.

Image credit: Getty

गोयल और चड्ढा ने दिमाग लड़ाया और एक आइडिया लेकर आए. उन्होंने कंपनी के इंट्रानेट पर फूड ऑर्डर करने के लिए एक वेबसाइट तैयार कर दी.

Image credit: Getty

कर्मचारियों के बीच यह काफी पॉपुलर हो गई, और उस वेबसाइट पर उन्हें काफी ट्रैफिक मिला.

Image credit: Getty

यही से ज़ोमैटो का आइडिया निकला. एक प्लेटफॉर्म तैयार किया गया, पहले इसका नाम Foodiebay.com था, जिसे बाद में Zomato कर दिया गया.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty
Click Here