Image credit: Getty
तेलंगाना के CM
के. चंद्रशेखर राव
के. चंद्रशेखर राव, यानी KCR तेलंगाना के मुख्यमंत्री हैं. उन्हें इस राज्य के पहले और संस्थापक मुख्यमंत्री होने का भी गौरव हासिल है.
Image credit: Getty 2014 में उन्होंने पहली बार नवनिर्मित राज्य की बागडोर संभाली थी. 2018 में भी वह लगातार दूसरी बार तेलंगाना के मुख्यमंत्री बने.
Image credit: Getty KCR का जन्म 17 फरवरी, 1954 को तत्कालीन आंध्र प्रदेश (अब तेलंगाना) के मेडक जिले के चिंतामडक्का गांव में हुआ था.
Image credit: Getty KCR को ज्योतिष शास्त्र, अंकशास्त्र और वास्तुशास्त्र में अटूट विश्वास है, और 6 को लकी नंबर मानते हैं.
Image credit: Getty इसी विश्वास के चलते उन्होंने पहली बार CM पद की शपथ 2 जून, 2014 को दोपहर 12:57 बजे ली थी.
Image credit: Getty KCR दक्षिण भारत के इकलौते मुख्यमंत्री हैं, जो अपनी मातृभाषा के अलावा अंग्रेज़ी, हिन्दी, उर्दू में भी बात कर सकते हैं.
Image credit: Getty KCR हैदराबाद स्थित उस्मानिया यूनिवर्सिटी से तेलुगू में MA हैं. वह कुछ फिल्मों के लिए गीत भी लिख चुके हैं.
Image credit: Getty KCR ने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1970 में यूथ कांग्रेस से की थी. 13 साल बाद उन्होंने TDP ज्वॉइन की. 1985 में वह पहली बार MLA बने.
Image credit: Getty KCR ने तेलंगाना गठन के लिए काफी संघर्ष किया. 2001 में उन्होंने विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था.
Image credit: Getty इसके बाद उन्होंने TDP छोड़ दी और नई पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) बनाई. इस पार्टी के वह आठ बार अध्यक्ष चुने जा चुके हैं.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty Click Here