Image credit: Getty
संजय राउत : शिवसेना का मुखर चेहरा
संजय राउत शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद और पार्टी के मुखपत्र 'सामना' के कार्यकारी संपादक हैं.
Image credit: Getty संजय राउत का जन्म 15 नवंबर, 1961 को महाराष्ट्र के अलीबाग में हुआ था.
Image credit: Getty संजय राउत की पत्नी वर्षा पेशे से अध्यापक हैं, दोनों की शादी 1993 में हुई थी.
Image credit: Getty संजय राउत राजनेता के साथ-साथ पत्रकार, फिल्म प्रोड्यूसर और कई किताबों के लेखक भी हैं.
Image credit: Getty संजय राउत शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे पर बनी बायोपिक के लेखक भी हैं.
Image credit: Getty संजय राउत महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेहद करीबी माने जाते हैं.
Image credit: Getty शिवसेना से वह चौथी बार राज्यसभा सांसद बने हैं और उच्च सदन में पार्टी नेता भी रहे हैं.
Image credit: Getty संजय राउत को पात्रा चॉल घोटाले में ED ने 31 जुलाई, 2022 को गिरफ्तार कर लिया.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty Click Here