Image credit: Getty

ससुर की विरासत संभालेंगी डिम्पल यादव

देश के दिग्गज नेता दिवंगत मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी हैं डिम्पल यादव.

Image credit: Getty

दो बार लोकसभा सांसद रह चुकीं डिम्पल का जन्म 15 जनवरी, 1978 को पुणे में कर्नल रामचंद्र सिंह रावत तथा चम्पा रावत के परिवार में हुआ था.

Image credit: Getty

उनकी शिक्षा पुणे, बठिंडा, अंडमान निकोबार तथा लखनऊ स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल से हुई. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से कॉमर्स में स्नातक किया.

Image credit: Getty

डिम्पल की अखिलेश यादव से मुलाकात कॉलेज के दौरान हुई थी, और अखिलेश की दादी मूर्ति देवी की मंज़ूरी के बाद उनका विवाह हो पाया था.

Image credit: Getty

अखिलेश यादव से डिम्पल का विवाह 24 नवंबर, 1999 को हुआ था. दंपति के दो पुत्रियां टीना, अदिति तथा एक पुत्र अर्जुन है.

Image credit: Getty

डिम्पल ने पहली बार 2009 में फिरोज़ाबाद से लोकसभा उपचुनाव लड़ा था, लेकिन अभिनेता से नेता बने राज बब्बर से हार गई थीं.

Image credit: Getty

इसके बाद वह 2012 में कन्नौज लोकसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित हुई थीं. देश के इतिहास में ऐसी करने वाली 44वीं तथा UP की चौथी नेता बनीं.

Image credit: Getty

2014 में भी वह सांसद बनी थीं, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में वह SP और BSP की संयुक्त प्रत्याशी के रूप में BJP के सुब्रत पाठक से हार गईं.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty
Click Here