Image credit: Getty
शेयर बाज़ार के 'बिग बुल' थे राकेश झुनझुनवाला
शेयर बाज़ार में रुचि रखने वालों को हाल ही में तब बड़ा झटका लगा, जब बाज़ार के 'बिग बुल' कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का आकस्मिक निधन हो गया.
Image credit: Getty दिग्गज ट्रेडर और अरबपति राकेश झुनझुनवाला निवेशकों और बाज़ार विश्लेषकों के बीच काफी लोकप्रिय थे. उनके पोर्टफोलियो पर सबकी नज़रें रहती थीं.
Image credit: Getty झुनझुनवाला काफी हद तक साफ-सुथरी छवि के साथ शेयर बाज़ार में लंबे समय तक सक्रिय रहे. उन्हें 'भारत का वॉरेन बफे' भी कहा जाता था.
Image credit: Getty 'फोर्ब्स' के अनुसार, झुनझुनवाला की नेटवर्थ 5.8 अरब डॉलर थी. फोर्ब्स की 2021 की सूची के अनुसार, वह भारत के 36वें सबसे अमीर व्यक्ति थे.
Image credit: Getty CA रहे झुनझुनवाला ने कंपनियों की ऑडिटिंग के बजाय दलाल स्ट्रीट चुना. 1985 में कॉलेज के दिनों से मात्र 5,000 रुपये से निवेश शुरू किया.
Image credit: Getty वह अक्सर निवेशकों को अटकलबाज़ी से बचने और शेयर खरीदने से पहले रिसर्च की सलाह देते थे. वह लॉन्ग टर्म निवेश को तरजीह देते थे.
Image credit: Getty 14 अगस्त, 2022 को उनका निधन हो गया. अपने आखिरी सार्वजनिक कार्यक्रम में व्हीलचेयर पर आए थे. उनके परिवार में अब उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं.
Image credit: Getty शेयर बाज़ार में निवेश की समझ को आसान करने और इसकी छवि को लोकप्रिय बनाने के लिए राकेश झुनझुनवाला को हमेशा याद किया जाएगा.
Image credit: Getty
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
Image credit: Getty Click Here