Image credit: Getty

राज ठाकरे : महाराष्ट्र में हिन्दुत्व का मजबूत चेहरा बनने की कोशिश

राज श्रीकांत ठाकरे (स्वराज श्रीकांत ठाकरे) का जन्म 1968 में हुआ, वह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख हैं.

Image credit: Getty

राज ठाकरे शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के भतीजे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई हैं.

Image credit: Getty

तबला, गिटार-वायलिन बजाने में निपुण राज ठाकरे ने जेजे इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्ट से ग्रेजुएशन किया.

Image credit: Getty

राज ठाकरे ने मराठी सिनेमा के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर मोहन वाघ की बेटी शर्मिला से शादी की, उनकी दो संतानें हैं.

Image credit: Getty

राज ने शिवसेना की छात्र शाखा भारतीय विद्यार्थी सेना का गठन करने के साथ राजनीति की शुरुआत की.

Image credit: Getty

तेजतर्रार भाषण शैली वाले राज ठाकरे को एक समय बाल ठाकरे का उत्तराधिकारी भी माना जाने लगा था.

Image credit: Getty

राज ठाकरे ने 27 नवंबर, 2005 को शिवसेना छोड़ दी और मार्च, 2006 में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गठन 

Image credit: Getty

2008 में महाऱाष्ट्र में बसे UP-बिहार के लोगों के खिलाफ आंदोलन चलाया, मराठी भाषा में साइनबोर्ड की मुहिम छेड़ी

Image credit: Getty

मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अज़ान के खिलाफ मंदिरों में तेज़ आवाज में हनुमान चालीसा के ऐलान से वह फिर सुर्खियों में हैं.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty