Image credit: Getty
                            
            
                            समाजवादी दिग्गज मुलायम सिंह यादव
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे हैं और 1996 से 1998 के बीच केंद्र की देवगौड़ा और गुजराल सरकार में रक्षामंत्री रहे हैं.
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            मुलायम सिंह यादव फिलहाल मैनपुरी से लोकसभा सांसद हैं. संसद में यह उनकी यह सातवीं पारी है. वह UP विधानसभा में 10 बार विधायक रह चुके हैं.
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            83-वर्षीय मुलायम समाजवादी पार्टी के संस्थापक हैं और फिलहाल पार्टी संरक्षक हैं. 2017 तक वह पार्टी अध्यक्ष रहे. उन्होंने 4 अक्टूबर, 1992 को समाजवादी पार्टी की स्थापना की थी.
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            मुलायम सिंह यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई में 22 नवंबर, 1939 को हुआ था.
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            'नेताजी' के नाम से लोकप्रिय मुलायम सिंह यादव 1967 में पहली बार जसवंतनगर सीट से चुनाव जीतकर UP विधानसभा के सदस्य बने थे.
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            मुलायम सिंह पर समाजवादी नेता राममनोहर लोहिया का खासा प्रभाव रहा है. उन्होंने 1950 के दशक में किसानों के अधिकारों के लिए हुए आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था.
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            आपातकाल के दौरान मुलायम सिंह यादव 19 महीने तक जेल में रहे. वह पूर्व PM चौधरी चरण सिंह के भी काफी करीबी थे. चरण सिंह उन्हें 'लिटिल नेपोलियन' कहा करते
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनके बेटे हैं. हाल ही में मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का निधन हुआ है.
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
                            
            
                            
                            
            
                            Image credit: Getty
                            
            
          
         
                                   
                                         Click Here