Image credit: Getty

राजनीतिक ज़मीन तलाशने में जुटे चिराग पासवान

बिहार की जमुई लोकसभा सीट से सांसद चिराग पासवान 'राजनीति के मौसम वैज्ञानिक' माने जाने वाले दिवंगत नेता रामविलास पासवान और रीना पासवान के बेटे हैं.

Image credit: Getty

साल 1982 में 31 अक्टूबर को जन्मे चिराग ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई अधूरी छोड़कर एक्टिंग को करियर बनाने का सोचा था.

Image credit: Getty

साल 2011 में बॉलीवुड मूवी 'मिले न मिले हम' में कंगना रनौत के साथ डेब्यू किया. मूवी के गीत मशहूर हुए, लेकिन दर्शकों पर चिराग का जादू नहीं चल पाया.

Image credit: Getty

एक्टिंग में स्ट्रगल के दौरान 2014 में उन्होंने पिता के कहने पर राजनीति में एन्ट्री ली. 'मोदी लहर' के दौरान NDA का हिस्सा रही LJP ने चिराग को 2014 लोकसभा चुनाव में जमुई सीट से उतारा.

Image credit: Getty

चुनाव में चिराग की जीत हुई और वह संसद पहुंच गए. 2019 में उन्होंने दोबारा जमुई सीट पर जीत हासिल की. इसी साल उनके पिता ने उन्हें पार्टी की कमान सौंप दी.

Image credit: Getty

हालांकि, इसके बाद रामविलास पासवान की तबीयत और चिराग की पार्टी पर पकड़ बिगड़ती चली गई. अक्टूबर, 2020 में पिता के निधन के बाद वह बिखर गए.

Image credit: Getty

14 अगस्त, 2022 को उनका निधन हो गया. अपने आखिरी सार्वजनिक कार्यक्रम में व्हीलचेयर पर आए थे. उनके परिवार में अब उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं.

Image credit: Getty

NDA से अलग होकर 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने पर उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा. वहीं, साल 2021 में उनके चाचा ने पार्टी के अन्य सांसदों के साथ बगावत कर दी.

Image credit: Getty

बगावत के चलते पार्टी दो धड़ों में बंट गई. तब से चिराग अपनी राजनीतिक ज़मीन तलाशने में जुटे हैं, हालांकि अब तक उन्हें खास सफलता नहीं मिली है.

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty
Click Here