Image credit: Getty
 हरियाणा के CM मनोहरलाल खट्टर
               मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के मुख्यमंत्री हैं. इन्होंने पहली बार 26 अक्टूबर, 2014 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. 2019 में दूसरी बार CM बने.
 Image credit: Getty               मनोहर लाल खट्टर का जन्म 5 मई, 1954 को रोहतक जिले के निंदाना गांव में हुआ था.
 Image credit: Getty               भारत विभाजन से पहले मनोहर लाल खट्टर का परिवार पश्चिमी पंजाब (अब पाकिस्तान) के झांग जिले में हुआ था.
 Image credit: Getty               मनोहर लाल खट्टर ने 1977 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थायी सदस्यता ली और 17 साल तक संघ के पूर्णकालिक प्रचारक के तौर पर काम किया.
 Image credit: Getty               आजीवन कुंवारे रहे मनोहर लाल खट्टर ने 1994 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ली.
 Image credit: Getty               इसके बाद मनोहर लाल खट्टर को हरियाणा में BJP का संगठन महामंत्री बनाया गया.
 Image credit: Getty               2004 में पार्टी ने उनके कामों से खुश होकर दिल्ली और राजस्थान समेत 12 राज्यों का प्रभारी बनाया था.
 Image credit: Getty               खट्टर ने पहली बार अक्टूबर 2014 में हरियाणा की 13वीं विधानसभा का चुनाव करनाल से लड़ा और विजयी हुए, और मुख्यमंत्री बने.
 Image credit: Getty               दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक की शिक्षा पूरी करने के साथ-साथ उन्होंने कपड़े की दुकान भी दिल्ली में चलाई थी.
 Image credit: Getty               
और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें
  Image credit: Getty     Click Here