Image credit: Getty

इनोवेटर और बिज़नेसमैन - इलॉन मस्क

Twitter को आखिरकार एलन मस्क ने खरीद ही लिया. उन्होंने कंपनी का सबसे बड़ा शेयरहोल्डर बनने से लेकर मालिक बनने तक का सफर तय कर लिया.

Image credit: Getty

कॉलेज ड्रॉपआउट मस्क ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी छोड़कर अपनी पहली कंपनी Zip2 बनाई थी और इसे बेचकर 30 साल से भी कम उम्र में लखपति बन गए.

Image credit: Getty

फिर उन्होंने X.com बनाई, इसका बाद में Paypal से विलय हो गया और फिर eBay ने इसे 1.5 बिलियन डॉलर में खरीद लिया.

Image credit: Getty

इसके बाद मस्क ने जो किया, उसके लिए उनका नाम दुनिया की कुछ बड़ी शख्सियतों में से एक के तौर पर पहचाना जाता है.

Image credit: Getty

उन्होंने 2022 में अपनी स्पेस एजेंसी SpaceX और फिर 2004 में इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी Tesla खड़ी की

Image credit: Getty

स्पेसएक्स ने 2021 में पहली बार अंतरिक्ष में चार टूरिस्ट भेजे थे. वहीं, NASA के साथ मिलकर भी कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है.

Image credit: Getty

मस्क की एक और कंपनी है Boring Company, जो सुपरसोनिक स्पीड वाले अल्ट्रा-फास्ट हाइपरलूप रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर काम कर रही है.

Image credit: Getty

Forbes के मुताबिक, मस्क का कुल नेटवर्थ 266 बिलियन डॉलर है. उन्होंने ट्विटर के लिए 44 बिलियन डॉलर चुकाए 

Image credit: Getty


और सेलिब्रिटी खबरों, फोटो के लिए लॉग इन करें

Image credit: Getty